जशपुर। जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी पहुंचकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं आज ग्रामीण इलाके में दल से भटका उग्र हाथी पहुंचा और घर को ध्वस्त कर दिया. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के विचरण पर नजर बनाई हुई है और लोगों को सतर्क कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव और कांसाबेल क्षेत्र में दल से बिछड़ा उग्र हाथी का तीन दिनों से उत्पात जारी है. हाथी ने टांगर गांव सहित 4 गांव में 6 घर तोड़ दिया है. हाथी के उत्पात से लोगों में भय का माहौल है. इस बीच वन विभाग की दो टीम गांव पहुंच कर ग्रामीणों को सतर्क कर रही है. उग्र हाथी रिहायशी इलाकों में ही विचरण कर रहा है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें

सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg