रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर से सियासी घमासान होने वाला है.  छत्तीसगढ़ कांग्रेस के PCC चीफ मोहन मरकाम ने शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के 60 फीसदी इलाकों में शराबबंदी संभव नहीं है. ये क्षेत्र अधिसूचित है. जहां आदिवासी बहुतायत हैं. उन्होंने कहा कि वे भी आदिवासी हैं और हर नेग और त्यौहार-उत्सव का शराब या महुआ  अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो बाकी इलाकों में शराबबंदी हो सकती है.

60 फीसदी इलाकों में नहीं होगी शराबबंदी

मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 60 फीसदी भूभाग पर शराबबंदी नहीं होगी. 60 फीसदी अधिसूचित क्षेत्र है. शराब आदिवासी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. आदिवासी क्षेत्रों में शराबबन्दी नहीं हो सकती. बाकी मैदानी क्षेत्रों में सरकार चाहे तो शराबबन्दी कर सकती है.

शराबबंदी कठिन निर्णय- सिंहदेव

कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि  यह कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल है. पूरी तरह से लिपिबद्ध है. इस कमेटी में विपक्ष के साथी जिन्हें रखा गया था वे आ नहीं रहे थे. इस वजह से निर्णय लेने में दिक्कत हो रही है. ये एक कठिन निर्णय है.

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा—

जबकि संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने liquor ban पर पत्रकारों के सवालों का हैरान करने वाला जवाब दिया था. एक पत्रकार ने पूछा था कि शराबबंदी कब होगी ? इस पर उन्होंने कहा था कि मुझे कुछ सुनाई नहीं दिया…कहकर बात टाल दिए थे. इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक