रायपुर। टूलकिट को लेकर उपजे सियासी विवाद अब छत्तीसगढ़ में भी तूल पकड़ लिया है. टूलकिट मामले में लगातार सियासत जारी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को ट्विटर ने मैनिपुलेटेड मीडिया का ठप्पा लगा दिया है. इन सब विवादों के बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि RSS और BJP को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस की कोविड टूलकिट के नाम पर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. यह पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है.
मोहन मरकाम ने BJP पर बोला हमला
मोहन मरकाम ने कहा कि आरएसएस और भाजपा की साजिश को ट्वीटर समेत विभिन्न स्वतंत्र मीडिया मंचों ने अपने रिसर्च के जरिए ही उजागर कर दिया है. टीम भारत नाम के ट्वीटर हैंडल से दो ट्वीट किए गए. एक में कांग्रेस के सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से जुड़े 4 पन्ने थे. दूसरे ट्वीट में कोविड-19 टूलकिट के नाम से कूटरचित कंटेंट शेयर किया.
देश को स्मृति ईरानी, JP नड्डा और रमन गुमराह कर रहे- मरकाम
मरकाम ने कहा कि भाजपा के संबित पात्रा, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, रमन सिंह जैसे लोग कांग्रेस की कोविड टूलकिट की जिस ट्वीट को शेयर कर रहे हैं, उसके दस्तावेज कूटरचित फर्जी हैं. उन्होंने कहा कि इन स्वतंत्र मीडिया अनुसंधानों ने यह बात साफ की है कि कोविड-19 टूलकिट के नाम से भाजपाई जिन 4 पन्नों को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं, वो पूरी तरह से फर्जी हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जाली लेटरपैड पर कूटरचित 4 पन्नों में कथित रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों से जो अपील की जा रही है कि वो विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच उन्मांद फैलाने की संघी साजिश है. इसमें कांग्रेस के नाम पर कूटरचना कर ‘‘सुपर स्प्रेडर कुंभ’’, ‘‘ ईद के नाम पर जमा होने वाली भीड़ के नाम पर कुछ न कहे यह भारत में पाए गए नए कोविड वेरियेंट के लिए मोदी स्टेंड लिखने की सलाह जैसे बाते भाजपाईयों द्वारा फैलाई जा रही है.
मरकाम ने कहा कि कांग्रेस ने तत्काल इस संघी भाजपाई साजिश के खिलाफ हल्ला बोला करइ सका खंडन किया. देश भर में इस साजिश के विरूद्ध एफआईआर करवाई. कांग्रेस ने जैसे ही इस भाजपाई साजिश का पर्दाफाश किया. इस बात को उजागर किया कि कांग्रेस के फर्जी लेटरपैड पर कूटरचित कंटेंट भाजपा के लोग फैला रहे हैं. वैसे ही देश और दुनिया के स्वतंत्र मीडिया मंचों ने इसकी निष्पक्ष पड़ताल शुरू कर दी थी.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो ट्विटर ने ही अपनी जांच में इस साजिश को सही पाया. यह पाया कि ट्वीटर पर संबित पात्रा, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी और रमन सिंह समेत अन्य भाजपाई जो कंटेंट शेयर कर रहे हैं. वह कूटरचित है, तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत की गई सामग्री है. इसके बाद फेक न्यूज की विश्वसनीय पड़ताल करने वाली चर्चित वेबसाइट और निजी न्यूज चैनलों ने भाजपा के इस फर्जीवाड़े को उजागर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा ने खुद फर्जी टूलकिट बनाई और कांग्रेस का दिया नाम, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने लगाया आरोप…
मीडिया मंचों ने बताया कि किस तरह फर्जी लेटरहैड पर कांग्रेस को बदनाम करने के लिए और इस अत्यंत चुनौतीपूर्ण समय में अपनी तमाम आपराधिक नाकामियों से देश और दुनिया का ध्यान बांटने के लिये भाजपा ने कैसा षड़यंत्र रचा था. स्वतंत्र मीडिया के पड़ताल के बाद ही ट्वीटर ने संबित पात्रा के ट्वीट किए गए दस्तावेजों को मैनिपुलेटेड मीडिया कहा है.
Read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
मरकाम ने कहा कि एक निजी न्यूज ने अपनी गहन पड़ताल के निष्कर्ष में कहा है कि इस विस्तृत जांच में सामने आया कि कथित टूलकिट के एआईसीसी रीसर्च डिपार्ट्मेन्ट के लेटरहेड में बदलाव किए गए हैं, जिससे इसकी प्रामाणिकता पर सवाल उठ रहे हैं. डॉक्यूमेंट के कॉन्टेंट की जांच में सामने आया कि ये उन चीज़ों की बात करता है, जो भविष्य में की जाएगी. ऐसी घटनाएं पहले ही हो चुकी हैं.
मरकाम ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ़ टूलकिट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, लेकिन अब तक उन्होंने मूल डॉक्यूमेंट-PDF या माइक्रोसॉफ़्टवर्ड वर्ज़न नहीं दिखाया है. मूल डॉक्यूमेंट के बिना भाजपा का दावा झूठा साबित होता है, खासकर तब, जब ‘टूलकिट’ एआईसीसी के रीसर्च विंग के मूल लेटरहेड का इस्तेमाल कर बनाया गया हो.
मरकाम ने कहा कि एक न्यूज चैनल ने अपनी पूरी पड़ताल और विभिन्न पक्षों की राय जानने के बाद कहा कि ‘ऐसे में बीजेपी ने कोविड-19 मिसमैनेजमेंट को लेकर जो डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, वो कई स्तर पर फर्जी साबित होता है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक