रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को 2171 सेशन साइट में कोविड वैक्सीन की दो लाख 11 हजार 346 डोज दी गई. जिनमें से 45 वर्ष से अधिक आयु लोगों को 2 लाख 5 हजार 634 को पहली डोज दी गई. संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्टेट नोडल वैक्सीनेशन डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि आज अवकाश के बावजूद अधिकांश जिलों में इवैक्सीनेशन हुआ.

बालोद जिले में 10827, बलौदाबाजार में 17264, बस्तर में 5003, बेमेतरा में 5291, बीजापुर में 15, बिलासपुर में 18907, दंतेवाडा 2950, धमतरी में 8481, दुर्ग जिले में 25858, गरियाबंद में 5537, गोरेला पेंड्रा मरवाही 5144, जशपुर 4712, कबीरधाम में 10, कांकेर में 2862, कोंडागांव मे 3083, कोरबा में 3231, कोरिया में 1782, महासमुंद मे 13540, मुंगेली में 170, नारायणपुर में 785, रायगढ़ में 20502, रायपुर जिले में 21304, राजनांदगांव में 18189, सुकमा में 1535, सूरजपुर में 225, सरगुजा में 14139 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

इसे भी पढ़ें- छग में 5 हजार 250 नए कोरोना पॉजिटिव, रायपुर 14 और दुर्ग में 10 मौत, कई जिलों का हाल बेहाल 

उल्लेखनीय है कि वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना मास्क लगाना, दूरी रखना और हाथों की सफाई आवश्यक है. जिससे कोरोना के खतरे से बच सके. वैक्सीन की पहली खुराक के 6-8 सप्ताह के बीच दूसरी खुराक लेना होगा. सेकेंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है. इसके बाद भी मास्क लगाना आवश्यक है.

read more:  Parineeti Chopra on Cloud Nine; Enjoying Reviews on Her Latest Performances

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें