वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे निगम अमले का लकड़ी टाल संचालकों से विवाद हो गया. कार्रवाई से गुस्साए टाल संचालकों ने निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी प्रमिल शर्मा पर हमला कर उनसे मारपीट की. मामला थाने तक पहुंच गया, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है.

बता दें करीब डेढ़ साल पहले नगर निगम ने गोलपारा में अवैध कब्जा कर के रहने वाले करीब 550 लोगों को हटाया था. इस दौरान लकड़ी टाल वालों को भी वहां से हटाया गया, जिसके बाद फिर से उन्होंने अवैध कब्जा कर लिया था. ऐसे में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची निगम की टीम के प्रभारी प्रमिल शर्मा से टाल संचालकों ने मारपीट करते हुए जमीन पर पटक दिया.

मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में की गई है. अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा की रिपोर्ट पर लकड़ी व्यापारी मनीष अग्रवाल, रजनीश ताम्रकार और 7 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 186, 294, 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.