आज़ाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। लौह नगरी किरंदुल में धूल के गुब्बार से लोग परेशान हो चुके हैं. इसके चलते आज आम जनता का सब्र का बांध टूट गया. जनता सड़क पर उतर आई. एनएमडीसी द्वारा लौह अयस्क का परिवहन कर रही हाईवा को आक्रोशित भीड़ ने रोक दिया. यहां तक की एनएमडीसी के कर्मचारियों को लेकर परियोजना क्षेत्र में जाने वाली बसों का भी चक्का जाम कर दिया. 3 घंटा तक नगर का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा.

एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा शहर के अंदर हाईवा नहीं चलाने की गारंटी देने के बाद आक्रोशित जनता द्वारा चक्काजाम को खत्म किया गया. आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि इस मार्ग पर लौह अयस्क की ढुलाई करने से जो धूल उड़ती है. वह घरों के अंदर जा रही है.

Passengers disturbed by dust blowing on the road - सड़क पर धूल उड़ने से  राहगीर परेशान

यहां तक की खाने में कंकड़ मिलते हैं. हम उसको खाने के साथ खाते हैं. धूल के चलते लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. बड़ी तादाद में महिलाएं पहुंची थी.

महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही. हमारे बच्चे यहां धूल खा रहे हैं. पहले भी कई बार एनएमडीसी प्रबंधन से इस बारे में बात की गई, लेकिन उनके कानों में जूं नहीं रेंगी. अगर अब दोबारा शहर में हाईवा चले तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

Delhi-NCR Pollution Delhi-NCR AQI Air Pollution Noida-Ghaziabad AQI very  poor - दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का प्रकोप जारी, नोएडा-गाजियाबाद में AQI  बेहद खराब, NPCL और नौ बिल्डरों पर ...

बता दें कि एनएमडीसी लौह अयस्क की ढुलाई नगर के अंदर से बड़े-बड़े हाईवा से करवा रही है. पूरा नगर धूल की आगोश में समा गया है. वहीं परियोजना प्रबंधक इस विषय में चुप्पी साधे हुए हैं. प्रबंधन को आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है. बस आमदनी कमाने के लिए वह आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते नजर आ रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus