रायपुर. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऑनलाइन दोस्ती कर अश्लील वीडियो कॉल कर उक्त  वीडियो चैट सेव कर फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने का काम करने वाला सायबर क्रिमीनल काफी सक्रिय है.

पुलिस अधीक्षक बताते कि रायगढ़ जिले में अभी तक इस तरह के कुल 4 साइबर फ्रॉड की शिकायत आई है, जिसमें से एक रायगढ़ के ही एक पत्रकार द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसे अश्लील वीडियो कॉल आया था.

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज के माध्यम से लोंगो को इस तरह अंजान लोगों से सतर्क रखने कहा जा रहा है. साथ ही इस प्रकार की शिकायत थानों में करने की अपील की गई है जिससे इन सायबर्स क्रिमीनल पर कानूनी कार्यवाही की जा सके. इस अपील के बाद बहुतायत संख्या में लोंगो द्वारा ऐसे साइबर फ्रॉड होने की जानकारी दी जा रही है. एक युवती ने बताया कि उसके भी एक ऐसा वीडियो कॉल आया. डर के मारे उसने तुरंत वो फेस बुक अकाउंट तुरंत डिलीट कर दिया और किसी को बता भी नहीं पाई.

सोनागाछी से आया था पत्रकार को कॉल

पुलिस की जांच में पता चला कि रायगढ़ के एक पत्रकार को सोनागाछी से एक युवती ने न्यूड वीडियो कॉलिंग की थी. जिसके बाद उक्त पत्रकार काफी दहशत में है कि उसे बदनाम करने के उद्देश्य से उसे वायरल न किया है. पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि उक्त कॉल सोनागाछी रेड अलर्ट एरिया से था. इसके अलावा एक युवती को युवक ने फेसबुक के माध्यम से फर्जी कॉल असम के ढ़ुंगरी से किया था. वहीं राजधानी रायपुर के भी कई पत्रकारों की फर्जी आईडी के मामले सामने आ चुके है. हालांकि इन आईडी से अब तक केवल पैसे की डिमांड किए जाने का मामला सामने आया है.

ये है ठगी का नया तरीका

रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि अब फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर पैसे मांगने का खेल पुराना हो गया है. साइबर ठगी करने वाले ठग अब नया तरीका अपना रहे है. उन्होंने बताया कि खरसिया के एक व्यापारी से शिकायत मिली है कि उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी एक महिला मित्र से अश्लील चैटिंग की गई और फिर बाद में वो चैटिंग उक्त व्यापारी को भेजी गई और अब उसे वायरल करने की धमकी के नाम पर उससे पैसे ऐठने की कोशिश की जा रही थी. ऐसे किसी भी घटना होने पर एसपी ने कहा है कि लोगों को अपने नजदीकी पुलिस थाने में तत्काल शिकायत करने और खुलकर सामने आने की बात कही है. जिससे ऐसे क्राइम करने वाले को समय रहते रोका जा सके.