रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य में उद्यानिकी फसलों के प्रोत्साहन के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत राज्य के 14 जिलों में 9 प्रकार की उद्यानिकी फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.

उद्यानिकी खेती से आमदनी की मिठास

चिन्हित फसलों की खेती करने वाले किसानों को उद्यानिकी विभाग द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन और मदद दी जाएगी. उद्यानिकी विभाग द्वारा एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत अदरक, पपीता, आम, सीताफल, चाय, काजू, टमाटर, हल्दी और लीची को चिन्हित किया गया है.

किसान होंगे खुशहाल

उद्यानिकी संचालक माथेश्वरन वी ने बताया कि बलोद जिले का चयन अदरक की खेती के लिए किया गया है, जबकि सूरजपुर जिले में हल्दी की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. 14 जिलों में 9 प्रकार की फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.

रायपुर एवं बेमेतरा जिले के लिए पपीता, दंतेवाड़ा जिले में आम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कांकेर में सीताफल की खेती, जशपुर में चाय उत्पादन, कोंडागांव जिले में काजू, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़-दुर्ग जिले में टमाटर और सरगुजा जिले में लीची की खेती को प्रोत्साहन दिया जाएगा.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक