कोरिया. जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां टाइगर के मरने से हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले के 2 आरोपियोंं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं इस पूरे मामले में वन विभाग के आला अधिकारियों की घोर लापरवाही भी सामने आई है, जो कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

बता दें कि, रामगढ़ रेंज स्थित सलगवा खुर्द में एक टाइगर की मौत हो गई है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भैंस को टाइगर ने अपना शिकार बना लिया था, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण ने मरी भैंस पर जहर छिड़क दिया, ऐसा आरोप लगाया जा रहा है, जिसे खाकर टाइगर की मौत हो हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में वन अमला पहुंचा हुआ है. साथ ही 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बाघ की मौत को लेकर रायपुर से फॉरेंसिक टीम कोरिया के लिए रवाना हो गई है. जहां जाकर पोस्ट मार्टम और मामले की तफ्तीश करेगी.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा के रण की छत्तीसगढ़ में रणनीतिः पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला ने किया दावा, कहा- भाजपा की राजनीति खरीद-फरोख्त की, कांग्रेस की होगी जीत…

वहीं इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही भी सामने आई है. जब लल्लूराम डॉट कॉम ने वन विभाग के डीएफओ समेत आला-अधिकारियों से इस मामले को लेकर बातचीत करना चाही, तो सभी जिम्मेदार अपना फोन बंद कर बैठे हैं.