हेमंत शर्मा, रायपुर। सीआरपीएफ के प्रधान आरक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. मोबाइल नम्बर ब्लॉक बताकर ठग ने खाते से 6 लाख 15 हजार रुपए उड़ा दिए. जवान की शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. पूरा मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का मामला है.

इसे भी पढ़े-नकली सोने के बिस्किट थमाकर ठेकेदार से ठगी, लाखों रुपए लेकर आरोपी फरार…

मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक, तुलसी बाराडेरा स्थित सीआरपीएफ के 65 वीं बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ रामचंद्र यादव के पास 16 मार्च को एक मोबाइल नंबर से फोन आया. इसमें कहा गया कि आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक हो गया है. इसके लिए एक एप्लिकेशन लोड करना पड़ेगा. फिर ठग ने इसके माध्यम से 10 रुपए का रिचार्ज करने को भी कहा.

इसे भी पढ़े- इंजीनियर ने पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से किया दुष्कर्म, ऐसे बनाई थी योजना 

खाते से 6 लाक 16 रुपए पार

जवान ने मोबाइल में नेट बैंकिंग ओपन कर 10 रुपए के रिचार्ज के लिए ओटीपी का एक बार प्रयोग किया. इसके बाद पीड़ित के खाते से आरोपी ठग ने क्विक स्पोर्ट के माध्यम से 4 बार में 6 लाख 15 हजार 153 रुपये निकाल लिया.

इसे भी पढ़े- Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’