सुप्रिया पांडेय, रायपुर। प्रदेश में आज से धान खरीदी की शुरुआत हो रही है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत आज कई खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर खरीदी की शुरुआत करेंगे.

जानकारी के अनुसार, मंत्री भगत रायपुर जिले के मंदिर हसौद, पारा गांव, बिरकोनी, काँपा, पटेवा व झलप के धान खरीदी केंद्रों में जाएँगे व केंद्रों का निरीक्षण कर धान खरीदी का शुभारंभ करेंगे. तत्पश्चात वे महासमुंद जिले के डुमरपाली और अचानकपुर रावना होंगे और वहाँ नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ करेंगे. खाद्य मंत्री अपने कैम्प कार्यालय सरगुजा कुटीर, विधायक कॉलोनी से सुबह 11 बजे दौरे के लिए रवाना होंगे, और लगभग 11.15 बजे मंदिर हसौद के धान खरीदी केंद्र पहुंचेंगे.

बता दें कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. इस खरीफ वर्ष में लगभग 22.66 लाख पंजीकृत किसानों से 2399 सहकारी समितियों के माध्यम से धान उपार्जन किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत किसानों से लगभग 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है.