रायपुर. छत्तीसगढ़ में बुधवार से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. केंद्र सरकार द्वारा बारदाना नहीं भेजे जाने को लेकर बस्तर के कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 20 लाख से अधिक किसानों से एक लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जानी है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को बारदाना उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बारदाने की कमी को लेकर केंद्र सरकार गंभीर नहीं है. ऐसे में किसानों की धान खरीदी में दिक्कत हो रही है. बैज ने लोकसभा के माध्यम से केंद्र सरकार से बारदाना उपलब्ध कराने की मांग की है.

देखिए वीडियो बैज ने क्या कहा –

https://www.youtube.com/watch?v=3WtYaraR8k0