रायपुर। कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वेंटिलेटर खरीदी में भ्रष्टाचार किया है. पीएम केयर फंड से दो सौ करोड़ रूपए दिये गए. इस राशि से 58 हजार वेंटिलेटर खरीदना था, लेकिन 40 हजार ही खरीदे गए. इन वेंटिलेटर में भी गड़बड़ी सामने आई है.

विकास उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार ने वेंटिलेटर निर्माता कंपनियों को सप्लाई करने से मना किया है. वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की आड़ में मना किया था. ना वक्त पर वेंटिलेटर मिला, ना ही वैक्सीन.

बीजेपी नेता कहते नहीं थकते थे कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया. ये नेता आज वेंटिलेटर खरीदी में गड़बड़ी पर सवाल नहीं उठा रहे. केंद्र सरकार ने एक ही स्पेसिफ़िकेशन वाली अलग-अलग कम्पनी के वेंटिलेटर की क़ीमत में 7 से 8 गुना अंतर होने के बाद भी ख़रीदी की. देशभर में घटिया क्वालिटी के वेंटिलेटर की सप्लाई कर केंद्र सरकार ने मरीज़ों की जान ख़तरे में डाला है.