केंद्र सरकार पहले से ही कई योजनाओं के तहत किसानों की मदद कर रही है. अलग अलग योजनाओं से किसानों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में PM Kisan Tractor Yojna के तहत सरकार ने किसानों के लिए बेहद ही अहम फैसला लिया है.

PM Kisan Tractor Yojna किसानों के लिए मोदी सरकार हर संभवतः प्रयासरत है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार एक के बाद एक कई योजनाएं चला रही है. इसी क्रम में किसानों को खेती के लिए कई तरह की मशीनों की भी जरूरत पड़ती है. ऐसे में किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी देने की योजना शुरू की है. ‘पीएम किसान ट्रैक्टर योजना’ (PM Kisan Tractor Yojana) के तहत आपको किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर खरीद सकते हैं. Click- (धमाकेदार वीडियो : सपना ने गीली कुर्ती में किया फूहड़ डांस, भड़के लोग)

किसानों की मदद के लिए तत्पर सरकार

किसानों को खेती के लिए ट्रैक्टर बेहद जरूरी है. लेकिन भारत में कई किसान ऐसे हैं, जिनके पास आर्थिक तंगी के चलते ट्रैक्टर नहीं है. ऐसी विकट परिस्थिति में वे ट्रैक्टर किराए पर लेते हैं या बैलों का उपयोग करते हैं. ऐसे में सरकार किसानों की मदद के लिए ये योजना लेकर आई है. पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana Benefits) के तहत किसानों को आधे दाम पर ट्रैक्टर मुहैया कराएगी.

50% मिलेगी सब्सिडी

किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए केंद्र सरकार सब्सिडी (PM Kisan Tractor Yojana) मुहैया कराती है. इसके तहत किसान किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर आधे दाम पर खरीद सकते हैं. बाकी का आधा पैसा सरकार सब्सिडी के तौर पर देती है. इसके अलावा कई राज्य सरकारें भी किसानों को अपने-अपने स्तर पर ट्रैक्टरों पर 20 से 50 % तक सब्सिडी मुहैया कराती है.

कैसे उठाएं फायदा

सरकार उन्हीं किसानों को सब्सिडी देती जो 1 ट्रैक्टर खरीदते हैं. यानी कि अगर आप एक ट्रैक्टर खरीदते हैं तो ही आपको सब्सिडी मिलेगी. बता दें कि, सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान के पास आधार कार्ड (Aadhar Card), जमीन के कागज, बैंक की डिटेल (bank details), पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo) की जरूरत पड़ेगी. इस योजना के तहत किसान किसी भी नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.