टुकेश्वर लोधी, आरंग. रायपुर जिले के आरंग में आज पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बुधवार रात को नेशनल हाईवे 53 पर नाकाबंदी के दौरान की गई. पुलिस ने रायपुर के भैंसथान से नुआपाडा (ओडिशा) जा रहे पिकअप वाहन (CG04 MF 0284) को रोककर तलाशी ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और 11 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर रायपुर न्यायालय भेज दिया है.
तलाशी के दौरान पिकअप वाहन से तीन भैंस और एक भैंस का बच्चा बरामद किया गया. पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम मोहम्मद गुलाम नबी, निवासी केवशी साहू पारा आरंग बताया.
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने जानकारी दी कि मोहम्मद गुलाम नबी को पहले भी बेमेतरा पुलिस द्वारा मवेशी तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसे जेल. भेजा गया था. बावजूद इसके, उसने अपनी गतिविधियों में सुधार नहीं किया और फिर से मवेशी तस्करी करते हुए पकड़ा गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक