रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने आज जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी. उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए. तहसील पुसौर के ग्राम घुघवा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला घसनीन बाई निवास के लिए जगह देने के संबंध में आवेदन लेकर आई थी. बुजुर्ग ने बताया कि वे गरीब भूमिहीन निराश्रित पेंशनधारी महिला है. सड़क चौड़ीकरण में उसका मकान का हिस्सा पूरी तरह से चला जा रहा है. उसके पास रहने की जगह नहीं है. कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के लिए कहा. इसके साथ ही घसनीन बाई ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें ठीक से सुनाई भी नहीं देता है. कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को बुलाकर उसके लिए हियरिंग मशीन उपलब्ध कराया. घसनीन बाई ने मुस्कुराते हुए कलेक्टर को धन्यवाद दिया.
बैकुण्ठपुर रायगढ़ की संतोषी साहू अपनी पुत्री दुर्गा साहू की स्कूल फीस माफ कराने और स्कूल से टीसी निकलवाने के संबंध में आवेदन लेकर आई थी. उन्होंने कलेक्टर को बताया कि उनकी पुत्री कक्षा पहली से आठवीं तक कार्मेल स्कूल में पढ़ती थी. कक्षा 7 वीं तक उन्होंने पूरा फीस पटा दिया है. उनके पास एक छोटा सा दुकान है. जिसमें कोरोना काल की वजह से पिछले एक वर्ष से दुकान में आय नहीं हो पा रही है. जिसके चलते 8 वीं कक्षा की फीस पटाने में कठिनाई हो रही है. साथ ही कार्मेल स्कूल से बच्ची का टीसी निकलवाने एवं उसे स्वामी आत्मानंद शासकीय नटवर स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए आग्रह किया. कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: लापता जवान की बेटी की PM मोदी से मार्मिक अपील, छलकते आंसूओं के साथ कहा-मेरे पापा जल्दी….
रायगढ़ छोटे अतरमुड़ा की दिव्या छागानी बीपीएल कार्ड दिलाये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आई थी. उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद भरण-पोषण करने में कठिनाई हो रही है. उसका एक बेटा व बेटी भी है. उसके पास एपीएल व मजदूर कार्ड भी है. उन्होंने कलेक्टर से बीपीएल कार्ड दिलाये जाने के लिए कहा. कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को बीपीएल कार्ड बनाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.
सारंगढ़ के रमीज खान अपनी जमीन से मलमा हटाये जाने के लिए कलेक्टर के पास आवेदन लेकर आए थे. उनका कहना था कि उसके दादा व पिता सन् 1947 से उक्त जमीन पर रहते आ रहे है. उन्होंने बताया कि न्यायालय द्वारा भी पारित आदेश में उक्त भूमि पर किसी प्रकार के हस्तक्षेप से शास्वत ब्यादेश के माध्यम से निषेधित किया है. इसके बावजूद भी प्रार्थी की भूमि पर मलमा डंप किया जा रहा है. जो कि न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है. कलेक्टर ने आवेदन के आधार पर एसडीएम को तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है.
इसे भी पढ़ें- मंत्रों की जाप से मिलेगी कोरोना से मुक्ति! पंडितों ने रखा है 11 लाख जाप करने का लक्ष्य
आज जनचौपाल में राजस्व, श्रम, राशन कार्ड निर्माण से जुड़े मामलों को लेकर लोग अपनी समस्यायें रखने जनचौपाल में पहुंचे थे. कलेक्टर सिंह ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को मामले का त्वरित निराकरण करते के लिए की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें