सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे विषम परिस्थिति में स्वयंसेवी संस्थाओं ने विशेष पहल की है. जिससे जरूरतमंदों को दो वक्त का खाना नसीब हो रहा है. फोन कॉल के जरिए भी लोग खाना मंगवा रहे हैं. भोजन व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जहां आप भी फोन नंबर 0771- 4055574 पर कॉल कर खाना मांग सकते हैं.

रायपुर के स्वयंसेवी संगठनों की मदद से जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम के आयुक्त जरूरतमंदों को प्रतिदिन 10 हजार से अधिक भोजन का पैकेट वितरण करवा रहे हैं. रायपुर के बूढ़ा तालाब के सामने स्टेडियम में जिला प्रशासन, नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से बनाए गए कंट्रोल रूम के सहयोग से 10 अप्रैल से अभी तक करीब 2 लाख लोगों को भोजन दिया जा चुका है. यह सिलसिला लगातार जारी है.

जन सहयोग में इनका हाथ

स्वयंसेवी संगठनों राधा स्वामी सत्संग व्यास, शिव शक्ति (चंद्रभान), महाराष्ट्र मंडल, मानव कल्याण परिषद, कुछ फर्ज हमारा भी, चरामेती फाउंडेशन, संत निरंकारी, स्टूडेंट सपोर्ट एवं वेलफेयर एसोसिएशन, मानव कल्याण परिषद, ब्लू बर्ड ऐसे ही इस स्वयंसेवी संगठन और समाज सेवक हैं. जिनके उदारतापूर्वक सहयोग ने रायपुर जिले के लाखों भूखे पेट को तृप्त हो रहे हैं.

होम आइसोलेशन के मरीज भी मांगा सकते हैं खाना

इसी तरह स्वयंसेवी संगठन ‘बढ़ते कदम ‘ने आइसोलेशन के मरीजों के घर तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था का अनुकरणीय जिम्मा उठाया है. इसके लिए बक़ायदा कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है. जिसमें समर्थ चैरिटेबल, आभास फ़ाउंडेशन, चरेमिति, खालसा रिलीफ़, ग्रीन आर्मी के वॉलंटियर्स अपनी सतत सेवा दे रहे हैं.

इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

ऐसे जरूरतमंद जो दो वक्त की रोटी, राशन और आर्थिक तंगी की समस्या से परेशान है. उनकी और उनके परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के फोन नंबर पर 0771- 4055574 पर संपर्क कर सकते हैं.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें