प्रतीक चौहान. रायपुर.  राजधानी रायपुर के Horizon Hospital में आरटीपीसीआर जांच के नाम पर मरीजों से अवैध वसूली का खेल जारी है. कहने को तो विभाग के अधिकारी दावा करते है कि यहां जांच के नाम पर मरीजों से किसी प्रकार की अवैध वसूली नहीं हो रही है. लेकिन इसकी हकीकत अस्पताल द्वारा दिए गए बिल से हो रहा है.

राजधानी रायपुर के जलविहार कॉलोनी स्थित Horizon Hospital में मरीजों से आरटीपीसीआर जांच के नाम पर 1200 रुपए वसूले जा रहे है. जबकि शासन ने इस टेस्ट के दाम 750 रुपए और घर से सैंपल कलेक्शन करने पर 200 रुपए अतिरिक्त लिए जाने की अनुमति है.

दरअसल लल्लूराम डॉट कॉम को सूचना मिली थी कि यहां भुगतान न किए जाने को लेकर मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जा रही है. टीम जब वहां पहुंची तो मरीज अस्पताल के बाहर सहपरिवार कुछ मीडिया कर्मियों के साथ खड़ा था. बातचीत में मरीज के पिता ने बताया कि वो लूजमोशन समेत अन्य की शिकायत को लेकर (मंगलवार को) अंबेडकर अस्पताल पहुंचा था. लेकिन वहां भर्ती होने में दिक्कत हुई तो वे अस्पताल से बाहर निकल गया. वहीं उसे एक एंबुलेंस संचालक मिला जो उसे Horizon Hospital लेकर आया. यहां भर्ती करने के बाद उसे हड्डी रोग विशेषज्ञ Dr Pankaj Dwivedi ने देखा. अगले दिन यानी आज (बुधवार) को पुनः Dr Pankaj Dwivedi, Dr Vivian Rahim और Dr GR Agrawal ने देखा. इन डॉक्टरों का विजिटिंग चार्ज अस्पताल ने 1000 और 1500 (डॉ अग्रवाल का) यानी कुल 4500 रुपए चार्ज लिया