सत्यपाल सिंह,रायपुर। नगर निगम रायपुर के अलग-अलग जोन के 4 सुपरवाइजरों पर आज फिर गाज गिरी है. कार्य में लापरवाही और रजिस्टर में अनियमितता बरतने पर सुपरवाइजरों को निलंबित कर दिया गया है. मंगलवार को भी निगम ने 4 सुपरवाइजरों को नोटिस जारी किया गया था.

अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि 4 अलग-अलग ज़ोन के सुपरवाइजरों को निलंबित किया गया है, क्योंकि उनके द्वारा अपने ज़िम्मेदारी में लापरवाही बरती गई है. उपस्थिति रजिस्टर में हेराफेरी किया गया है. सफाई ठेकेदारों के द्वारा तैनात सफाईकर्मियों की संख्या कम होने के बावजूद रजिस्टर मेंटेन में गड़बड़ी की गई है. इसलिए निलंबन की कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें- रायपुर: सफाई कार्य में लापरवाही ठेकेदारों को पड़ा भारी, 4 ठेके किए गए निरस्त, सुपरवाईजरों को नोटिस जारी

भट्टाचार्य ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण कुछ दिनों में होने वाला है. इसके मद्देनजर सभी जोन में 20 ऐसे लोगों की तैनाती की गई है, जो सफाई कार्य और सफाई व्यवस्था पर रिपोर्ट पेश कर रहे हैं. इन्हीं लोगों की रिपोर्ट के आधार पर इन लोगों को निलंबित किया गया है.

ये हैं निलंबित सुपरवाइजर

  • जोन-4, वार्ड क्रमांक 44 से गजानन गोदरे
  • जोन-02, वार्ड कमांक-36 से कैलाश सोनी
  • वार्ड क्रमांक 04 से बसंत
  • वार्ड क्रमांक-57 से जालंधर सागर