हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर के जीके होंडा शोरूम में चोरी की वारदात हुई है. अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख नगदी और लैपटॉप पार कर दिया है. शोरूम में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी चोर ले उड़े हैं. मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः नग्न हालत में मिली आदिवासी युवती की लाश, दुष्कर्म की आशंका 

तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि महासमुंद बेरियर के पास स्थित जीके होंडा शोरूम में चोरी हुई है. आरोपी दीवाल फांदकर अंदर घुसे हैं, फिर ताला तोड़कर कैश काउंटर में रखे डेढ़ लाख नगदी और लैपटॉप को ले गए.

इसे भी पढ़ें- छग: बीजेपी नेता गिरफ्तार, महिला की अश्लील फोटो वायरल करने पर हुई कार्रवाई 

पहचान छुपाने में हुए कामयाब

इतना ही नहीं आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल कर ले गए. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच जा कर रही है.

पहले भी हो चुकीं हैं चोरियां

बता दें कि इससे पहले रायपुर में कई चोरियां हुई है. कुछ तो पुलिस ने सुलझा लिया, लेकिन कुछ चोरी अभी भी नहीं झुलसी है. 27 फरवरी को ही तेलीबांधा थाना इलाके में बड़ी चोरी हुई थी. चोर घर का ताला तोड़ कर 6 तोला सोने के जेवर और 2 लाख 50 हजार रुपए नगद ले उड़े थे. इसके बाद अभी एक और चोरी हो गई.

इसे भी पढ़ें- फर्जी पुलिस बन ऐसा करता था ठगी, दारू भट्टी से CG पुलिस ने किया गिरफ्तार