रायपुर। राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. आम जनता को जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए  कमर कस ली गई है. रायपुर पुलिस शाम 6 बजे दुकानों को बंद कराने सड़कों पर उतर रही है. जिससे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके.

शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रायपुर पुलिस की टीम ने रविवार को फ्लैग मार्च किया. कोतवाली अनुभाग में कोतवाली चौक से जयस्तंभ चौक और एमजी रोड स्थित दुकानों को समझाइस देकर शाम 6 बजे बंद कराया. इसके साथ ही सभी प्रकार के होटल, ढ़ाबा और रेस्टोरेंट को रात 8 बजे से बंद करा दिया गया. प्रशासन की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने सख्त हिदायत दी गई.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: रायपुर में 6 बजे के बाद घूमते मिले, तो रास्ते में ही होगा कोरोना टेस्ट 

रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि जिला प्रशासन रायपुर के द्वारा जारी कोरोना के गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों का सख्ती व कड़ाई से पालन करें. अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले. बाहर निकलने के दौरान माॅस्क का प्रयोग करें. हाथों को बार-बार साबुन से धुलें. इसके अलावा सेनेटाइज करें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें.

इसे भी पढ़ें- सेक्स रैकेट: 1 युवती के साथ संदिग्ध हालत में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 युवक

बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 5 हजार 250 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. इस संक्रमण से 32 लोगों ने जान गंवाई है. हालांकि 2 हजार 918 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. रायपुर में 1213 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- छग में 5 हजार 250 नए कोरोना पॉजिटिव, रायपुर 14 और दुर्ग में 10 मौत, कई जिलों का हाल बेहाल 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें