शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. रोजाना सबसे अधिक संक्रमित मरीज यही से मिल रहे है. इसी बीच सोमवार को एक ASI की कोरोना से मौत हो गई है. संक्रमित पाए जाने के बाद मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक 37 वर्षीय कोमल देवांगन रायपुर एसपी ऑफिस में एएसआई के पद पर पदस्थ थे. ड्यूटी करने के दौरान बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव मिले थे. पिछले एक हफ्ते से मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज सुबह उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया.
इसी भी पढ़ें- बड़ी खबर: रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने इस ज्वेलरी शॉप में की छापेमार कार्रवाई, 2200 किलो चांदी और 85 किलो सोना जब्त!
ASI को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
एएसआई कोमल देवांगन के निधन के बाद मारवाड़ी शमशान घाट में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार भी किया गया. इस दौरान वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की आंखे नम थी. पुलिसकर्मियों ने एएसआई को श्रद्धांजलि भी दी.
इसी भी पढ़ें- असम में BJP की जीत: रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर कसा तंज, बोले- ‘जहां-जहां किया चुनाव प्रचार, वहां हारी कांग्रेस’
अब तक 200 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
बता दें कि रायपुर में पुलिस वाले दिन रात सड़कों पर आम जनता की सुरक्षा के खड़े रहते हैं. ड्यूटी करते-करते कोरोना की चपेट में भी आ रहे हैं. राजधानी में अब तक 200 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें..