रायपुर। राजधानी की कुछ संस्थाएं कोरोना से टूटती सांसों को जोड़ने का काम कर रही हैं. ऑक्सीजन की कमी को दूर करने रायपुर की सामाजिक संस्थाओं ने बीड़ा उठाया है. सामाजिक संस्थाएं 200 से अधिक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन और 300 के आसपास ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता करा रहे हैं.

संस्थाओं को एक ग्रुप से जोड़कर उन सबके बीच सामंजस्य स्थापित करने का बीड़ा अमरजीत सिंह छाबड़ा ने उठाया है. शुरु में 2-3 संस्थाओं से शुरू हुआ सफर आज अनेकों संस्थाओं को एकजुट कर मददगारों तक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन और सिलेंडर की सुविधा पहुंचा रहा है. आज 22 से अधिक संस्थाएं एकजुट होकर अन्य संस्थाओं के सहयोग से 200 ऑक्सीजन कन्संट्रेटरर मशीन और 300 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं. संस्था के सदस्यों को जब कोई जरूरत मंद का फोन कॉल आता है, तो उनसे एक फार्मेट भरवाया जाता है. उसके बाद उन तक यह सुविधाएं पहुंचाई जाती है.

यह एक वैकल्पिक व्यवस्था है. संक्रमित मरीज का कोई इलाज नहीं है. प्राथमिक चिकित्सा स्वरूप यह 2 से 3 दिन के ही लिए दी जाती है. इस बीच संक्रमित मरीज के परिजन से आग्रह किया जाता है कि यदि ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा हो, तो अस्पताल का विकल्प ढूंढे. ऑक्सीजन मशीन को लगातार 3 से 4 घण्टे चलाने के बाद कुछ समय का रेस्ट देने पर वह फिर से स्वयमेव ऑक्सीजन तैयार कर सर्विस देने तैयार रहती है.

इन नंबरों पर कॉल कर लें सकते हैं मदद

रायपुर मशीनरी मर्चेंट- राजेन्द्र जग्गी 7828588808, महेश खूबचंदानी 9329651553, नवसृजन मंच अमरजीत सिंह छाबड़ा 9826414145

विश्व हिन्दू परिषद- घनश्याम चौधरी 9826123695, धवल शाह 9009988744,

रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ- जगजीत सिंह सुखदेव सिंह सिद्धू 9425503177, जी एल जी ग्रुप गोल्डी लुनिया 798748186, खालसा रिलीफ हरिंदर संधू 9827860006, अमितोज सिंघ 9827959334, गुरुद्वारा स्टेशन रोड तेजिंदर सिंह होरा 9827160725, मनजीत सिंह सलूजा 7000428600, तेरापंथ युवक परिषद निर्मल बेगानी 9425501527, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संघठन अनूप अग्रवाल 9993553197, अशोक अग्रवाल 9301014000, हीरापुर गुरुद्वारा जोधा सिंह 7415883434, श्री गुरु तेग बहादुर सेवा समिति परमजीत सलूजा 98271193145, गुरुद्वारा पंडरी जसपाल सिंह सलूजा 9111969789, किन्दी वीर 9926122278, लवली अरोरा 9300492290, छग प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन राजीव गुप्ता 9893021776, संजय साहू 9993699665

छग पंजाबी सनातन सभा पंजाब केसरी – प्रदीप गुप्ता 9300227000, जवाहर खन्ना 9755555777

होप फार ह्यूमैनिटी एंड स्पेशल फोर्स- समीर वेंसयानी 9827970908

क्रेडाई ऑक्सीजन बैंक- मृणाल 9009923000, संजय रहेजा 9754510000

सकल दिगम्बर जैन समाज- नवीन मोदी 9827404773, आशीष जैन 7000605552, महावीर जयंती उत्सव समिति एवं ऋषभदेव जैन मन्दिर ट्रस्ट मनोज कोठारी पंकज कांकरिया चंद्रेश शाह 9319484101, पूज्य पचायत नहर पारा नत्थूलाल धनवानी 9425208821, महेश खूबचंदानी 9329651553, टाटीबंध गुरुद्वारा गोबिंदर सिंह 9406145277, अवनीत सिंह 9575561000, बढ़ते कदम सुनील नरवानी 9300069600, नन्दलाल मुलवानी 9131340610, शंकर नगर सिंधी पंचायत अशोक मखीजा 930228881, प्रहलाद शादीजा 9826120530 ,रायपुर अधिवक्ता संघ कमलेश पांडेय 9753313357, राकेश पूरी 9329535300, बाबा गरीबदास सेवा मंडल अमित चिमनानी 9826164278, गायत्री परिवार अमित डोये 9926994842 प्रमुख रूप से है.

इसके साथ ही ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन को घर लेकर जाकर चलाने में यदि कोई दिक्कत होती है, तो संस्था की ओर से अनूप अग्रवाल और सिलेंडर चालू करने में आने वाली दिक्कत के लिए रिक्की चावला को रखा गया है. डॉ. राधा शर्मा मुम्बई से काउंसलिंग के लिए जो कोरोना पॉजिटव घर में रहकर इलाज करा रहे, उन्हें मदद करती है. इसके साथ ही इन सभी संस्थाओं के बीच समन्वय बनाने के लिए प्रदीप गुप्ता, हरिंदर सिंघ संधू, राजीव गुप्ता, परोपकार फाउंडेशन नितिन अग्रवाल, अमरजीतसिंह छाबड़ा भूमिका अदा करते है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…