मॉर्निंग वॉक में निकली मासूम का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ये पूरा मामला संस्कारधानी कहे जाने वाले राजनांदगांव के डोंगरगांव इलाके का है.

  •  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता सुबह 4 बजे अपनी सहेलियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी.
  • इसी दौरान आरोपी बाइक सवार सालिक राम निषाद, गजेंद्र कोर्राम, रितेश यादव और उनका एक नाबालिग साथी मौके पर पहुंचे.
  • आरोपी सालिक और गजेंद्र नाबालिग को जबरदस्ती अपनी बाइक में बैठाकर अपहरण कर ले गए.

    पढ़े ये खबर भी… CG News: मंगेतर ने की दूसरी लड़की से शादी, युवती ने पेड़ में लगा ली फांसी… FIR दर्ज

  • मासूम के साथ मौजूद उसकी सहेलियां मदद के लिए चिल्लाती रहीं.
  • जंगल में ले जाकर आरोपी सालिक और गजेंद्र ने दुष्कर्म किया.
  • पुलिस के मुताबिक आरोपी रितेश यादव व नाबालिग आरोपी दूसरी बाइक पर सहयोगी के रूप में मौजूद रहे.
  • घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई.
  • इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • आरोपियों के खिलाफ डोंगरगांव पुलिस ने 363, 376(2)(n)-IPC, 376(3)-IPC, 376-D-IPC, 376DA-IPC, 4-CHL, 6-CHL के तहत कार्रवाई की है.