सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन रायपुरवासी अब भी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर के हर चौक चौराहों पर मास्क को लेकर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. उसके बाद भी लोग कोरोना की गंभीरता को समझ नहीं रहे है. ऐसे में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से 100 रुपए चालान के रूक में लिया जा रहा है.

मास्क नहीं तो कटेगा चालान

यह नजारा रायपुर के हर चौक-चौराहों का है, जहां निगमकर्मी महिलाओं द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मास्क नहीं लगाने वालों से चालान वसूली की जा रही है. वाहनों को रोककर लोगों का चालान काटा जा रहा है. यदि ऐसी ही स्थिती बनी रही तो आने वाले समय में कोरोना को विकराल रूप लेने में देर नहीं लगेगी.

इसे भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : अब स्टेडियम में नहीं लगाए मास्क तो खैर नहीं, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

पहचान बताने लगते हैं लोग

चालान वसूली करने वाली निगमकर्मी मधु चौहान ने कहा कि काफी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. कुछ ऐसे भी है, जो मास्क जेब में रखकर घूमते है. कुछ चालान नहीं देते और कुछ ऐसे भी आते है, जो बहस करते है. कुछ लोग तो अपनी पहचान बताने लगते है. इसके साथ ही कई लोग बड़े अफसरों को कॉल कर बात कराने की कोशिश भी करते है. लेकिन हम इनकी बातों में नहीं आते और चालान लेते है.

महिलाओं से होती है बदतमीजी

निगमकर्मी सपना दास ने कहा कि लोग मास्क नहीं लगाते और हमें उल्टा जवाब भी देते है. अक्सर बदतमीजी से बात करने वाले लोग मिलते हैं. एक तो हम महिलाओं की बातें कोई मानता भी नहीं. लोग तो ये भी कहते है कि कोरोना वगैरह कुछ भी नहीं है. सरकार पैसे लूटने के लिए आप लोगों से भीख मंगवा रही है.

इसे भी पढ़ें- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: बिना मास्क अब नहीं देख सकेंगे मैच, होगी चालानी कार्रवाई