सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए सोमवार को श्रीलंका से खिलाड़ी समेत 27 लोगों की टीम रायपुर पहुंचे हैं. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में सभी खिलाड़ियों का कोरोना सैंपल लिया गया. उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें होटल मेफेयर एंड रिसोर्ट ले जाया गया.

ये सभी खिलाड़ी शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च 2021 तक होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने के लिए उतरेंगे. 6 मार्च को श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के बीच मैच होगा. फिर 14 मार्च को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. फाइनल तक पहुंचने के लिए टोटल पांच मैच खेलना होगा. फिलहाल सभी खिलाड़ी बबल जोन में 7 दिन के लिए क्वेरेंटाइन रहेंगे.

बता दें कि 5 मार्च से होने जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का शेड्यूल भी जारी हो गया है. भारत का पहला मैच 5 मार्च को बांग्लादेश के साथ होगा. दूसरा मैच 9 और तीसरा मैच 13 मार्च को होगा. वहीं सेमीफाइनल 17 और 19 मार्च को होगा. फाइनल मैच 21 मार्च को खेले जाएंगे.

ये खिलाड़ी पहुंचे हैं रायपुर