रायपुर. चलती ट्रेन में चढ़ रही महिला की जान आरपीएफ स्टॉफ ने बचाई है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. आरपीएफ के सूत्र बताते है कि रविवार को वैनगंगा एक्स्प्रेस प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची. उक्त महिला यात्री अपने परिवार के 3 अन्य सदस्यों के साथ थी.

वे रेलवे स्टेशन पहुंचे तब ट्रेन प्लेटर्फाम में पहुंच चुकी थी. आनन-फानन में वे ट्रेन में चढ़ने लगे. इसी दौरान परिवार के तीन अन्य सदस्य ट्रेन में चढ़ गए और लास्ट में महिला ट्रेन में चढ़ने लगी, तब तक ट्रेन छुट चुकी थी.वे चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी और फिसल गई और उसके दोरो पैर ट्रेन के डिब्बे के नीचे आ गए.

प्लेटफार्म में ही गुप्त निगरानी कर रहे टास्क टीम के आरपीएफ आरक्षक हुकुम सिंह सोलंकी ने बिना देरी किए महिला को खिंचा और उसकी जान बचाई. हालांकि ये वाक्या ट्रेन के गार्ड की भी नजर में आ चुका था इसलिए उन्होंने ट्रेन थोड़ी धीरे की और फिर ट्रेन में पुनः महिला को चढ़ाया गया.

 जमकर हो रही तारिफ

अब इस आरक्षक की पूरे रायपुर रेल मंडल में जमकर तारिफ की जा रही है. लेकिन उक्त आरक्षक को आरपीएफ कमांडेंट और न डीआरएम ने रिवार्ड देने की घोषणा की है.