CG News : पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. पाण्डुका नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा साक्षी जायसवाल को दिल्ली में मिला राष्ट्रीय कल्चुरी गौरव सर्वोच्च सम्मान. साक्षी ने वायरलेस संचार तकनीकी का आविष्कार कर प्रदेश की पहली बालिका साइंटिस्ट बन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी है.

यह भी पढ़ें : उच्च शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में सबसे बड़े महाविद्यालय की हालत गंभीर, छतों से गिर रहे प्लास्टर, लाइब्रेरी और कक्षा में बैठने की व्यवस्था नहीं


अखिल भारतीय कलवार, कलाल, कलार महासभा, दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में गरियाबंद जिले के पाण्डुका नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं की छात्रा बेटी साक्षी जायसवाल को राष्ट्रीय कलचुरी गौरव सर्वोच्च नागरीक सम्मान से नवाजा गया. दिल्ली के हरिमंदिर, गुरुतेग बहादुर नगर में संपन्न इस भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन में देश-विदेश से आए प्रतिभागियों के बीच कुल 19 व्यक्तियों को इस सर्वोच्च नागरी सम्मान से अलंकृत किया गया. यूपी के कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल के हाथों यह सम्मान दिया गया. साक्षी के पिता पीएल जायसवाल बेमेतरा जिले के डीएवी स्कूल के प्राचार्य हैं. उनकी मां सुनीता जायसवाल एस वी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य हैं.
गोलडन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हो चुकी है उपलब्धि दर्ज

दो साल के शोध के बाद पाण्डुका में स्कूली शिक्षा के दौरान साक्षी जायसवाल ने प्रकाश का उपयोग करके डेटा स्थानांतरण के लिए वायरलेस संचार तकनीक का आविष्कार करने वाले पहली बालिका बनी. यह उपलब्धि “गोलडन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में दर्ज है. साथ ही छत्तीसगढ़ के 12 वर्ष में सबसे कम उम्र में बालिका सांइटिस्ट बनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ‘गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड’ में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. बेटी की इसी उपलब्धि के लिए समाज ने उसे सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत किया.

आयोजन को लेकर अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव किशोर भगत ने बताया कि, संस्था की ओर से हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले स्वजातीय सेवियों को ‘कलचुरी रत्न’, ‘कलचुरी गौरव’ और ‘कलवार श्री’ अवार्ड प्रदान किए जाते हैं. साक्षी जायसवाल को कलचुरी गौरव सम्मान के लिए चयनित कम उम्र में मिली बड़ी उपलब्धियों के चलते किया गया. हम उनकी उज्वल भविष्य की कामना करते हैं.
भाई पीयूष को भी हासिल है बाल वैज्ञानिक का तमगा
न केवल साक्षी बल्कि उनके भाई पियूष जायसवाल ने भी 13 वर्ष के उम्र में वैज्ञानिक होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका हैं. उन्होंने लेखक व रिसर्चर के रूप में मात्र 13 वर्ष में पी एच डी के सर्टिफिकेट प्राप्त की. साथ ही अल्बर्ट आइंस्टीन के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें