संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के जनपद पंचायत लोरमी अंतर्गत डिंडोल गांव में अनियमितता का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत के उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. यहां ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच रामनिवास राठौर, सचिव अयोध्या राजपूत और रोजगार सहायक दिपेशनी मिरे के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुंगेली कलेक्टर कार्यालय सहित जिला पंचायत में लिखित शिकायत की है.

शिकायत मिलने पर जांच करने जिला पंचायत की टीम गांव पहुंची. इस बीच ग्रामीण सहित शिकायतकर्ता तो मौजूद रहे, लेकिन सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मौके से नदारत रहें. वहीं इसको लेकर शिकायतकर्ता उपसरपंच नरेश यादव ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के दर्जनभर विकास कार्यों में फर्जी मस्टररोल भरा गया है.

इसके साथ ही पलायन एवं जो काम में नहीं गए हैं उनका फर्जी हाजिरी भरा गया है. यही नहीं जो काम में गए हैं, उन्हें नियमानुसार मजदूरी राशि का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा लॉकडाउन में कोरोना काल के दौरान प्रवासी मजदूरों के नाम पर फर्जी बिल लगाकर राशि गबन करने, 14 वें वित्त की राशि का दुरुपयोग, पंचायत पंचों के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से राशि आहरण करने का गंभीर आरोप भी शिकायतकर्ता ने लगाया है.

वही सात दिवस के भीतर यदि निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों के सांथ न्याय मिलने तक जनपद कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. मामले में डिंडोल निवासी भूतपूर्व सैनिक संतोष साहू ने भी जल्द ही निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

इस पूरे मामले में जांच करने गांव पहुंचे सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा विनायक गुप्ता ने बताया कि गांव के उपसरपंच और अन्य ग्रामीणों ने गांव में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं और हुए हैं उसमें फर्जी मजदूरी हाजरी और अन्य कार्यों में अनियमितता बरतने की शिकायत की है. इसकी जांच के दौरान पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मौके से नदारत रहे. फिलहाल जांच नहीं हुई है, लेकिन कुछ दिनों में जांच करके रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. बहरहाल देखना होगा कि कब तक जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होती है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें