रायपुर. दिल्ली एयरपोर्ट के एटीसी सिस्टम में आई खराबी का असर दूसरे दिन भी आवाजाही करने वाले विमानों पर नजर आया. संचालित होने वाली इंडिगो की सभी फ्लाइट आधे से डेढ़ घंटे विलंब से संचालित हुई. उधर एटीसी का बिगड़ा सिस्टम ठीक होने के बाद रविवार को विमानों की आवाजाही सामान्य होने की उम्मीद है.


दिल्ली एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की सेवा तकनीकी कारणों से बाधित हो गई थी. इसकी वजह से रायपुर समेत देश और विदेश की उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ था. दूसरे दिन शनिवार को भी विमानों की आवाजाही पर इसका असर नजर आया. दिल्ली से आने वाली ज्यादातर फ्लाइट लेट से रायपुर पहुंची तो उसकी वापसी भी देर से हुई. जानकारी के मुताबिक दिल्ली की सुबह 8.45 बजे आने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से आधे घंटे, दोपहर 12.15 बजे संचालित होने वाला विमान 30 मिनट लेट से आया. दोपहर 2.20 बजे आने वाली फ्लाइट 3 बजे यानी अपने निर्धारित समय से 40 मिनट, दोपहर 1.45 वाली सवा 3 बजे, शाम साढ़े 5 बजे की फ्लाइट सवा 6 बजे, रात 8 बजे की फ्लाइट पौने 9 बजे और रात 9.20 की फ्लाइट रात्रि पौने 11 बजे रायपुर विमानतल पहुंची. सूत्रों के मुताबिक एटीसी सिस्टम में आई तकनीकी खराबी में सुधार होने के बाद रविवार से विमानों का संचालन सामान्य तरीके से होने की उम्मीद है.
गोवा की फ्लाइट साढ़े 4 घंटे लेट
शनिवार को गोवा से आने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से साढ़े 4 घंटे विलंब से रायपुर पहुंची. इसके अलावा अहमदाबाद-रायपुर की उड़ान सवा घंटे विलंब, इंदौर वाली फ्लाइट आधा घंटा, पुणे-रायपुर 1 घंटे, मुंबई-रायपुर फ्लाइट सवा घंटे विलंब से पहुंची. इन उड़ानों के विलंब से संचालित होने की कोई विशेष वजह स्पष्ट नहीं की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

