सत्यपाल राजपूत, रायपुर। ज्वाईनिंग के इंतजार में बैठे शिक्षकों का इंतजार खत्म हो गया है. नियुक्ति की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. इस बार कॉमर्स के शिक्षकों को नियुक्ति दी गई है.
लोक शिक्षण संचालक ने 489 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है. जिसमें कॉमर्स विषय के 215 शिक्षक टी संवर्ग और 274 शिक्षक ई संवर्ग को नियुक्ति दी गई है. सभी शिक्षकों को एक मार्च से 30 मार्च के बीच अपने-अपने जगहों पर ज्वाइनिंग करेंगे.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : पश्चिम बंगाल के ये मशहूर क्रिकेटर राजनीतिक पिच पर खेलेंगे सियासी पारी, टीएमसी में हुए शामिल
लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कामर्स विषय के शिक्षकों के नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है. सभी शिक्षकों का विषय वार क्रमशः नियुक्ति आदेश जारी किया गया. डॉक के माध्यम से नियुक्ति लेटर शिक्षकों के घर भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़े-विधानसभाः पूर्व मुख्यमंत्री बोले- चर्चा योग्य नहीं है अनुपूरक बजट
बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश में 14 हजार 580 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सीधी भर्ती मार्च 2019 में शुरू की थी. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र अभ्यार्थियों से जमा कराए गए थे. जिसके बाद आज जाकर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो पाई है.