अंकुर तिवारी, धमतरी। लोग अक्सर खाली समय में कान खुजाते देखे जा सकते हैं. ये खुद की सफाई की आदत भी कही जा सकती है, लेकिन अगर आपको अपने कान के अंदर खलबली महसूस होने लगे तो बड़ी मुसीबत हो सकती है. धमतरी जिला अस्पताल में आई एक महिला ललिता ढीमर ने डॉक्टर को कुछ ऐसी ही समस्या सुनाई. डॉक्टरों ने जब माइक्रोस्कोप से कान के अंदर देखा तो उनकी भी आंखें जिंदा झींगुर देखकर फटी रह गई.

महिला के कान के अंदर एक जिंदा झींगुर कीड़ा दिखा. जिसे डॉक्टर ने कीड़ा को आसानी से निकाल लिया. तब जाकर महिला की जान में जान आई. महिला धमतरी के जोधापुर वार्ड की थी, जिसे पता ही नहीं चला कि कब और कैसे उसके कान में ये जीव घुस गया. इस मामले में डॉक्टरों की सलाह है कि बरसात में कई तरह के कीड़े मकोड़े बढ़ जाते है और अगर किसी को जमीन में सोने की आदत है तो वो खतरनाक हो सकता है.

इसे भी पढ़े- VIDEO: डॉक्टरों पर हमले के विरोध में IMA का देशव्यापी हड़ताल, मेडिकल कॉलेज में काली पट्टी बांधकर किया गया प्रदर्शन

जिला अस्पताल के डॉ यूएल कौशिक का कहना है क‍ि कोई भी कीड़ा कान में घुस सकता है. डॉक्टरों की सलाह है कि अगर ऐसा किसी के साथ हो तो घबराएं नहीं. घर में रखा नारियल या सरसो का तेल कान में डाल दें, जिससे अंदर घुसा जीव मर जाएगा और फिर उसे बाद में निकाल जा सकता है, तो आप भी इस घटना से सीख लीजिए और सावधान रहिए.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : सेप्टिक टैंक में दो राज मिस्त्री की मौत, शव निकालने ऑक्सीजन के साथ उतरना पड़ा…

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22