CG News: प्रतीक चौहान. मार्च एंडिंग के चलते रजिस्ट्री दफ्तर में जमीन खरीदी-बिक्री को लेकर भारी भीड़ देखी जा रही है. यही कारण है कि दफ्तर में सर्वर फेल की शिकायतें आम हो गई है. लेकिन इसका नुकसान आवेदकों को अतिरिक्त पैसे देकर चुकाना पड़ रहा है. अब सवाल ये है कि सर्वर फेल होने की वजह से जो रजिस्ट्री नहीं हो रही है उसका जिम्मेदार कौन है ?

लल्लूराम डॉट कॉम के एक पाठक ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने 24 मार्च को अपनी जमीन की रजिस्ट्री के लिए शासकीय नियमों के मुताबिक अप्वाईंटमेंट लिया था. लेकिन सर्वर फेल होने के कारण उस दिन उनकी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकी.

जमीन की रजिस्ट्री अगले दिन यानी 25 मार्च को हुई. लेकिन इस दिन कर्मा जयंती की शासकीय छुट्टी थी. यही कारण है कि रजिस्ट्री दफ्तर में अधिकारियों ने छुट्टी के दिन की रजिस्ट्री का अतिरिक्त चार्ज (शासकीय शुल्क) के नाम पर 1 हजार रुपए अतिरिक्त लिए.

अब सवाल ये है कि सर्वर फेल का जिम्मेदार कौन है ? वहीं रजिस्ट्री दफ्तर के जिम्मेदारों के मुताबिक सर्वर फेल होने की वजह से यदि रजिस्ट्री नहीं होती है तो वो रजिस्ट्री यदि छुट्टी के दिन होती है तो नियमों के मुताबिक उसका अतिरिक्त शुल्क लगेगा.