रायपुर। नन्हे-नन्हे पैर और सलामी ठोकते हाथों में पुलिस के लिए सम्मान देखकर हर कोई हैरान था. सिर पर पुलिस की टोपी और खाकी वर्दी के साथ… फक्र से निकली सैल्यूट देखने लायक थी. कमर पर बेल्ट और उसमें रखी रिवॉल्वर, मानो नन्हे SP की अवतार ने क्राइम पर ब्रेक लगाने एंट्री मारी हो. यही नजारा था आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में, जहां 5 साल के नायब अली को एसपी बनाया गया.

नायब अली बना एसपी

दरअसल, मो. नायब अली, पिता जुबेर खान, निवासी सेक्टर-08, हाउसिंग कॉलोनी सड्डू का 5वां जन्म दिवस है. अली तीन वर्ष की आयु से आईपीएस आफिसर बनने की सपना देख रहे हैं. अभी तक कुल 3 बार वर्दी धारण कर चुके हैं. इस अवसर पर बालक मो. नायब अली पुलिस की वर्दी धारण कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव से मुलाकात कर भविष्य में आईपीएस बनकर आम जनता की सेवा करने की मंशा जाहिर की थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने आशीर्वाद दिया.

अधीक्षक की हैसियत से फाइलों पर किए हस्ताक्षर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने इस अवसर पर बालक अली को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. अपनी कुर्सी पर बैठाया और कुछ समय के लिए पुलिस अधीक्षक बनाया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक की हैसियत से कुछ फाइलों पर बालक नायब अली से हस्ताक्षर भी कराया गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा बालक मो. नायब अली को खूब पढ़ाई कर आगे चलकर आईपीएस आफिसर बनकर देश की सेवा करने की शिक्षा दी. इस पर बालक मो. नायब अली द्वारा वरिष्ठ अधीक्षक अजय यादव को बोला गया कि आप वर्तमान में सिंघम हो और आगे चलकर मैं भविष्य का सिंघम बनूंगा.

देखिए वीडियो-

https://youtu.be/X_L8fBOvqRk

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material