प्रतीक चौहान. रायपुर. कोरोना ने पहले ही परिजनों कमर तोड़ दी है. कई लोगों की नौकरी छुट गई, तो कई लोगों के काम धंधे ठप पड़े हुए है. वहीं कई प्रकार की ईएमआई से भी लोग परेशान है. अब रही सही कसर निजी स्कूलों की अवैध वसूली ने पूरी कर दी है.

इस स्कूल के अवैध वसूली की पूरी कहानी आपको बताएं उससे पहले यदि आपके बच्चे की स्कूल में भी फीस में अवैध वसूली हो रही है तो आप हमे 9329111133 पर संपर्क कर अपनी परेशानी बता सकते है.

हम बात कर रहे है राजधानी रायपुर के अमलीडीह स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल (St. Joseph’s Senior Secondary School) की. ये स्कूल प्रबंधन पैरेंट्स से ट्यूशन फीस की रसीद थमाकर डेवलप्मेंट फीस, साइंस एंड लैब, एग्जाम फीस वसूल रहे है.

लेकिन स्कूल प्रबंधन ने बड़ी चालाकी से छपवाई रसीद में सिर्फ ट्यूशन फीस का ही जिक्र किया है. भुगतान के लिए बकायदा स्कूल प्रबंधन की तरफ से वाट्सअप ग्रुप में मैसेज किया है. जिसमें विभिन्न प्रकार की फीस का जिक्र है.

इस अवैध वसूली के संबंध में जानकारी के लिए जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने स्कूल के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया, तो वहां मौजूद स्टॉफ ने कहा कि फीस के संबंध में जो भी बात करनी हो वो स्कूल प्रबंधन के मैनेजर से करें. उन्होंने कहा कि वे मंगलवार और गुरूवार को ही स्कूल में मिलेंगे. उन्होंने प्रिंसिपल और मैनेजर किसी का भी मोबाइल नंबर देने से मना कर दिया.

ये मैसेज पालकों को भेजा है स्कूल प्रबंधन ने

From Manager’s Office

Notice for Parents on Fees- 2021-22 Session

Dear Parents,

The School Management has decided for this pandemic year (2021-22) NOT TO TAKE sports and games, activity, library, red cross, scout and guide, poor student, garden fee and amalgamated fund given in the first installment for all old admissions, except the readmissions in Class I and XI due to prevailing Covid -19 situation.
This means that the old students will have to pay only tuition fee, development (old student), science & lab and exam fee. The excess payment made by those parents who have already paid the first installment will fully be adjusted with the forth-coming tuition fee installments.

All new admissions of year 2021-22 and readmissions Class I and XI will have to pay the entire first installment and entire tuition fee.

Manager