रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसे महामारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में सामाजिक, व्यापारिक, स्वयं सेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रशासन निरंतर कोरोना मरीजों के बचाव, उपचार और संक्रमण की रोकथाम में जुटा है.

जिलों और  दूरस्थ अंचलों में ब्लॉक स्तर पर स्थित कोविड सेटरों में भी यथासंभव ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके. कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ की सेवा और इलाज के चलते कोरोना मरीज जल्द रिकवर भी कर रहे हैं. वहीं राज्य सरकार लोगों को संक्रमण से बचाने जिला स्तर पर आरटी-पीसीआर लैब स्थापित करने में जुटी है. जिससे कोरोना का टेस्ट सहजता से अविलम्ब हो सके. कोरोना संक्रमितों की तेजी से इलाज कर उनके जीवन की रक्षा की जा सके.

इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर घबराहट न फैलाएं, कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ही करें उपयोग- विशेषज्ञ 

प्रदेश सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि जांजगीर-चांपा जिले के बलोदा विकासखंड के ग्राम सत्तीगुड़ी में कोरोना पॉजीटिव 30 मरीज स्वस्थ होकर सामान्य हो गए हैं. शेष संक्रमित मरीजों का स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर है. उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. पॉजीटिव मरीजों का नियमित उपचार और हौसला अफजाई से मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. कुल 680 की आबादी वाले सत्तीगृड़ी गांव में 450 से अधिक लोगों का टेस्ट किया गया. जिसमें अब तक 135 ग्रामीण कोरोना संक्रमित मिले थे. जिला प्रशासन द्वारा इलाज की त्वरित व्यवस्था से संक्रमित लोगों अब स्वस्थ्य होने लगे हैं.

कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता है, उनके लिए जनपद पंचायत फिंगेश्वर और जनपद पंचायत छुरा के पदाधिकारियों ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपनी ओर से 47 ऑक्सीजन सिलेंडर स्थानीय कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध कराया है. उनकी इस मानवीय और संवेदनशील पहल को लोगों ने सराहा है. जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, उपाध्यक्ष योगेश साहू और सदस्यगणों द्वारा 25 ऑक्सीजन सिलेंडर का योगदान दिया गया है. वहीं जनपद पंचायत छूरा के अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा और सदस्यों द्वारा 22 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया गया है.

इन सिलेंडरों का उपयोग कोविड-19 केयर सेंटर में गंभीर मरीजों ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी. मुंगेली जिलें भी कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए जिले में 4 कोविड केयर सेंटर स्थापना की गई है. इनमें जिले के ग्राम रामगढ़ मुंगेली में संचालित अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास में 50 बिस्तर, विकास खण्ड लोरमी के ग्राम सारधा में संचालित आईटीआई में 100 बिस्तर और विकासखण्ड मुख्यालय पथरिया में संचालित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास और सरगांव में संचालित कस्तूरबा गांधी हायर सेकेण्डरी स्कूल में 90 बिस्तर की कोविड केयर सेंटर स्थापित की गई है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें