बिलासुपर।  तारबाहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एक आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. इसके पहले तारबाहर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को  मजह 10 मिनट के अंदर तस्दीक कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से देसी कट्टे और जिंदा कारतूस की जब्ती की गई है. 

इसे भी पढ़ें: BREAKING: रायपुर, अंबिकापुर और जशपुर के बाद इन 7 जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू

नरसिंह उर्फ चप्पू गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी बस स्टैंड में देसी कट्टे को लेकर लहराता हुआ घूम रहा था. पुलिस ने युवक को देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी आद्तन बदमाश है. आरोपी का नाम राजकिशोर नरसिंह उर्फ चप्पू है. पुलिस मुखबिर की सूचना पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है. 

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: राजधानी में सुबह से अबतक कोरोना से 9 लोगों की मौत, बढ़ सकते हैं आंकड़े..!

देसी कट्टा लहरा रहा था आरोपी

तारबाहर थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि रात बजे सूचना मिली. बिलासपुर पुराना बस स्टैंड में शुलभ शौचालय के पास चप्पू देसी कट्टा लेकर घूम रहा है. लोगों को देखकर देसी कट्टा लहरा रहा है. सूचना पर होली महोत्सव के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.

read more: Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने बताया कि शुलभ शौचालय के पास पहुंचकर घेराबंदी की गई. आरोपी राजकिशोर नरसिंह ऊर्फ चप्पू की तलाशी ली गई. आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा मिला है. एक नग जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. गवाहों के सामने कट्टे को जब्त किया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

read more:  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors

इन अधिकारियों ने की कार्रवाई

इस कार्रवाई में तारबाहर के थाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र शर्मा, भरत राठौर, आरक्षक प्रमोद कसेर, दीपक उपाध्याय, विजय पांडेय, बोधूराम कुम्हार का विशेष योगदान रहा.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें