वीरेंद्र गहवई. बिलासपुर. मंगला चौक के वंदना हॉस्पिटल में पार्टनरशिप विवाद के बीच भवन खाली कराने को लेकर भवन मालिक और हॉस्पिटल संचालकों के बीच विवाद हो गया, विवाद में गुरुवार को कुछ अन्य युवकों ने मकान मालिक से मारपीट की. मारपीट की शिकायत सिविल लाइन थाना में की गई है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.
बिलासपुर के मंगला चौक में संचालित वंदना हॉस्पिटल में गुरुवार को हॉस्पिटल संचालक और भवन मालिक के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद हॉस्पिटल संचालक चले गए और कुछ देर बाद बड़ी संख्या में युवक मौके पर पहुंचकर भवन मालिक की पिटाई कर दी.
पिटाई में भवन मालिक को चोट लगी है. घटना हॉस्पिटल संचालकों के बीच चल रहे विवाद की वजह से हुई है. वंदना हॉस्पिटल को 3 डॉक्टर पार्टनरशिप कर चला रहे हैं जिसमें डॉक्टर संतोष उद्देश्य , डॉक्टर विजय कुर्रे, डॉक्टर चंद्रशेखर उइके पार्टनर है. डॉक्टर विजय कुर्रे, डॉक्टर संतोष का विवाद अपने पार्टनर डॉक्टर चंद्रशेखर उइके से हो गया है.
तीनो की पार्टनरशिप टूट गई है. पार्टनरशिप टूटने के बाद भवन मालिक संजय जैन ने जब डॉक्टर संतोष और डॉक्टर विजय कुर्रे से नया एग्रीमेंट करने कहा तो उन्होंने अभी एग्रीमेंट करने से मना कर दिया. इस पर भवन मालिक संजय जैन ने संचालित हॉस्पिटल में ताला लगा दिया. इस मामले में मरीज के परिजनों में ताला लगाने से मना किया, तभी कुछ बाहरी युवकों ने भवन मालिक संजय जैन के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में पार्टनरशिप से अलग हुए डॉक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि उनका विवाद हो गया है और कुछ युवक उनको भी जान से मारने और उनके दूसरे अस्पताल में तोड़फोड़ की धमकी दी है.
वहीं दूसरे पक्ष से हॉस्पिटल पहुंचे युवक कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं. इस मामले में सिविल लाइन टीआई सनिप रात्रे ने बताया कि दोनों पक्षो से शिकायत मिली है, और मामले की जांच की जा रही है, साथ ही आज हुए घटना में हुई मारपीट और हॉस्पिटल में लगाए गए ताले के मामले में जांच किया जा रहा है इसके अलावा ताला लगवाने और खुलवाने के अधिकार पुलिस को नही है.