सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राजधानी में महिलाओं के लिए निडर माहौल तैयार करने रायपुर महिला पुलिस अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त करेगी. राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की मौजूदगी में गुरुवार को इस ‘पिंक गश्त’ को रवाना किया. 27 नवंबर तक इस अभियान के दौरान जिले की 152 महिला पुलिसकर्मियों की 15 टीमें राजधानी के अलग-अलग इलाकों में गश्त करेंगी.

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि महिला पुलिस के माध्यम से रायपुर की महिलाओं के लिए निडर वातावरण बनाना, महिलाओं को अपराधों से बचने के उपाय बताना, कुछ होने पर पुलिस को आसानी से सम्पर्क करने प्रेरित करना, सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में बताना, हेल्पलाइन नम्बर प्रचारित करना है.

इसे भी पढ़ें : उपलब्धि : सतत् विकास लक्ष्य शहरी इंडेक्स में रायपुर नगरीय क्षेत्र ‘फ्रंट रनर’, मुंबई, इंदौर जैसे शहरों को छोड़ा पीछे…

रायपुर पुलिस की सभी महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी, चाहे वो थाने में पदस्थ हों, या किसी कार्यालय में, सभी मिलकर महीने में एक बार 2-3 दिन का अवेयरनेस ड्राइव चला कर रायपुर की महिलाओं-लड़कियों से मिलेंगी. मार्केट एरिया, शॉपिंग मॉल्ज़, गर्ल्ज़ हॉस्टल, गर्ल्ज़ कॉलेज जैसी जगहों पर महिला पुलिस की टीम जाएगी.

इसे भी पढ़ें : शाहिद कपूर ने किया खुलासा, फिल्म ‘जर्सी’ को बताया अपनी अब तक की सबसे… 

इस पिंक गश्त के दौरान रायपुर महिला पुलिस राजधानी की महिलाओं को अपराधों से बचने के बारे में बताएंगी.

सेफ़्टी टिप्स देंगी. कुछ घटना होने पर या होने की आशंका पर पुलिस से बेहिचक सम्पर्क करने प्रेरित करेंगी. इसके अलावा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर्स, WhatsApp नम्बर शेयर करेंगी. रायपुर में कार्यरत महिलाओं, हॉस्टल इत्यादि में रहने वाली लड़कियों को रायपुर में सेफ़्टी के सम्बंध में कॉन्फ़िडेंट फ़ील कराएंगी.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि इस पहल का मक़सद महिलाओं की सुरक्षा के लिए है. वो कहीं भी कभी भी घूमे, रहे, या जाएँ, उनको सुरक्षित महसूस हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. कोई भी घटना घटित होती है ऐसी स्थिति में कंट्रोल रूम के साथ टोल फ़्री नंबर भी जारी किया गया है. उसमें कॉल कार वॉट्सऐप मैसेज कर अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं. अगर प्रार्थी अपना पहचान छुपाना चाहती है. उसके लिए भी व्यवस्था है साथ ही पुलिस के प्रति लोगों के मन में भरोसा बनाने के लिए ये प्रयास है. फ़िलहाल यह अभियान तीन दिन तक चलेगा और हर माह अलग अलग रूपों में चलता रहेगा जो नंबर जारी किया गया है इसमें कभी भी किसी भी वक़्त कॉल किया जा सकता है.

राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि इस पहल से हमारा उद्देश्य सार्थक होगा. साथ ही सुझाव देते हुए कहा कि इस पहल में सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ जूडो कराटे सीखने वाली महिला युवतियों को भी शामिल किया जाए. निश्चित तौर पर यह देश में राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड आगे चलकर हासिल करेगा.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions