प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. कबीरधाम जिले में पुलिस कर्मियों की अनोखी ट्रांसफर लिस्ट निकाली गई. ट्रांसफर सूची जारी करने बकायदा पुलिसकर्मियों से लकी ड्रा निकलवाया गया. इस ट्रांसफर लिस्ट में 65 पुलिसकर्मियों का नाम है. प्रदेश में ऐसी पोस्टिंग पहली बार पुलिस कर्मियों को दी गई है.

जिले के पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने पुलिस कर्मियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है. दरअसल कवर्धा जिले में पदस्थ महिला और पुरुष सिपाही ट्रेनिंग के बाद पुलिस लाइन में ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचे हुए थे. इस पर एसपी लाल उमेद सिंह और एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने जवानों की बैठक ली.

पहली बार इस तरह की हुई पहल
बैठक में जिले के थानों और चैकियों में रिक्त पदों के आधार पर कागज की चिट तैयार की गई और फिर एक-एक कर सिपाहियों को बुलाया गया. उनसे लकी ड्रा के जरिए अपने लिए चीट निकालने कहा गया. साथ ही इस लॉटरी सिस्टम में एक शर्त यह भी थी कि अगर कोई पर्ची किसी भी कर्मचारी के मूल निवास के थाने की निकलती है तो उसे फिर से दूसरी चीट निकालनी होगी. इस तरह से नए जवानों की तैनाती में ट्रांसपेरेंसी करने के उद्देश्य से पहली बार इस तरह की पहल की गई. इस पहल को सभी पुलिस जवानों ने स्वीकार किया. पहली बार हुए इस तरह पोस्टिंग की पुलिस महकमे में काफी तारीफ हो रही.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक