सत्यपाल सिंह राजपूत. रायपुर. कांग्रेस की सरकार में भी शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल समाप्त नहीं हो पाया है और थोक में नियम विरूद्ध ट्रांसफर पोस्टिंग का आरोप अभिभावक संघ ने लगाया है.
छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन ने मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है. संघ के मुताबिक अवर सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा दिनांक 15/11/2021 को आदेश जारी कर कई व्याख्यातायों(एल.बी.) को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में प्रभारी प्राचार्य बना दिया गया.
जबकि जानकार बताते है कि व्याख्याता(एल.बी.) को प्रभारी प्राचार्य नहीं बनाया जा सकता हैं क्योंकि उनका नियमितीकरण वर्ष 2018 से माना गया है फिर भी कई व्याख्यातायों (एल.बी.) को स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा नियम विरूद्ध प्रभारी प्राचार्य बना दिया गया.
एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल का कहना है स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुख्यमंत्री का ट्रीम प्रोजेक्ट है और इस योजना में नियम विरूद्ध ट्रांसफर पोस्टिंग कर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे है.
इसलिए मुख्यमंत्री से अवर सचिव द्वारा जारी आदेश को निरस्त करने की मांग किया गया है क्योंकि उनके द्वारा जारी किया गया आदेश नियम विरूद्ध है.