आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर पुलिस अफीम की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्राहक की तलाश में थे. तभी पुलिस ने दबोच लिया. सीएसपी हेमसागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक शहर में अवैध संदिग्ध सामान लेकर घूम रहे हैं. दोनों युवक अवैध सामान बेचने के लिए खरीददार की तलाश में है. सूचना मिलते ही एसपी दीपक झा के दिशा-निर्देश पर बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. यह टीम उक्त युवकों की तलाश में जुट गई.

मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिए के मुताबिक बोधघाट पुलिस ने संदिग्ध युवकों को बोधघाट चौक के पास से पकड़ लिया. पकड़ने के बाद पुलिस ने युवकों से पूछताछ शुरू करते हुए उनकी तलाश ली.

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील, प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने सभी पात्र नागरिक टीकाकरण जरूर करवाएं

तलाशी के दौरान पुलिस ने युवकों के पास से 230 ग्राम अफीम बरामद किया. जिसकी कीमत 46 हजार रुपये आंकी गई है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल ही दोनों आरोपी मनीष चांडक निवासी राजस्थान और सुजीत उर्फ भोलू विश्वकर्मा निवासी इंडस्ट्रियल एरिया को गिरफ्तार कर लिया है.

कड़ी पूछताछ में आरोपी मनीष ने पुलिस को बताया कि वह बीते डेढ़ वर्षों से एक किराए के मकान में रहकर यह अवैध धंधा चला रहा था. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 18 के तहत अपराध दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें