रायपुर. कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने नगरी क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते ऑनलाइन कक्षा में हो रही दुविधा पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का ध्यानाकर्षण कराया.

संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने जवाब देते हुए कहा नगरी क्षेत्र वनांचल ओर से घिरा हुआ है ऑनलाइन शिक्षा बाधित है यह सही नहीं है. पढ़ाई तुंहर द्वार के अंतर्गत 25595 विद्यार्थी पंजीकृत है और 10,000 से अधिक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही है जिन क्षेत्रों में कक्षाएं प्रभावित हो रही है वहां ऑफ लाइन मोहल्ला कक्षा संचालित की जा रही है.

विधायक ने नेटवर्क कनेक्टिविटी बिछाने सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा- प्रदेश में 2500000 से अधिक पंजीकृत छात्र हैं और 200000 से अधिक शिक्षकों ने क्लास लगाई. 9 लाख से अधिक कक्षाएं लगी. बांग्लादेश और नेपाल तक में कक्षाएं लॉगिन करके पढ़ाई विद्यार्थियों ने किया है. नीति आयोग ने भी सरकार के इस कार्य योजना की प्रशंसा की है. नगरी ब्लाक में 43 मोबाइल टावर लगाए गए हैं, 19 टावर से कनेक्टिविटी अभी बंद है. पत्र लिखकर केंद्र सरकार से कनेक्टिविटी के लिए आग्रह किया जाएगा. टावर कंपनी से पत्र व्यवहार करने कलेक्टर को आदेशित किया जाएगा.