रायपुर. अपने बजट अनुदान मांगो पर चर्चा का जवाब देते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि  भविष्य को देखते हुए इस बजट में प्रावधान किया गया है.  प्रदेश में आज बाजार गुलजार है, किसान खुश है, इस बात की ओर इंगित करता है की कोरोना काल में सरकार ने बेहतर कार्य किया. प्रदेश देश का एकमात्र राज्य जहां किसान संतुष्ट है.

उन्होंने कहा कि अंग्रेजो ने भी कभी बापू के रास्तों में किले नहीं लगाई, पर केंद्र सरकार का किसानों के प्रति रवैया सही नहीं है.

कृषि विभाग इस बार विभाग के बजट में 13 फीसदी की वृद्धि हुई है. C Mart की योजना आगामी समय में सबसे बड़ी योजना होगी. मंडी बोर्ड की जमीनों में C Mart बनाया जाएगा. कोरोना काल में 23555 करोड़ की राशि किसानों को दी गई.

पशुपालन विभाग इस बार बजट में इस विभाग को 4.73 करोड़. मछलीपालन विभाग इस बार के बजट में 82 करोड़ की व्यवस्था है. मंत्री रविंद्र चौबे के विभागों का बजट अनुदान मांग पारित हो गया.