वीरेंद्र गहवई. बिलासपुर. मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर से लगे भनेसर गांव में में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में बटे चुनावी शराब पीने से युवक की मौत का मामला सामने आया है. वहीं एक अन्य युवक घायल है. मौत को लेकर घायल युवक के भाई ने ये आरोप लगाया है.

शहर से लगे भनेसर में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत सरपंच पद के लिए चुनाव हो रहा है, चुनाव के 1 दिन पहले सरपंच पद के लिए कई लोगों ने उम्मीदवारी की है. इसके साथ ही गांव में शराब और वैसे भी बांटे गए थे, भनेसर में रहने वाले युवक अजय निर्मलकर के घर के सामने किसी ने दो बोतल शराब रख दिया था. शराब देखकर मृतक अजय और उसके घर मे रहने वाले रवि टण्डन ने मिलकर उसी शराब का सेवन किया, और रात में दोनों की तबियत बिगड़ गई, जिन्हें सिम्स मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

जिसमे अजय निर्मलकर की मौत हो गई, वही रवि टंडन की स्थिति गंभीर है, जिसका इलाज निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है. इस मामले में गंभीर के भाई ने शराब में जहर मिलाकर घर के बाहर रखने और उसी शराब को पिये जाने से मौत होने की बात कही है.

शराब सेवन से मौत होने का आरोप गंभीर रवि टंडन के भाई ने लगाया है. इस मामले में सिम्स मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी ने मेमो मिलने की बात कही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही है, पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट पर शराब पीने से मौत हुई या कोई और अन्य कारण है इस विषय में अभी वे कुछ भी नहीं कहने से इनकार किया है.