रायपुर. प्रदेशभर में होली बड़े धूम-धाम से खेला गया. होली के दूसरे दिन भी होली का खुमार छाया हुआ है. जनता के सुरक्षा में लगी पुलिस आज होली मना रही है. बलौदाबाजार पुलिस ने जमकर होली खेली. पुलिस कर्मियों के बीच एसपी दीपक झा भी पहुंचे. इस दौरान एसपी हिंदी गानों के धून जमकर झुमे और सभी को रंग लगाया. रायपुर क्राइम ब्रांच में भी होली खेली गई. पुलिसकर्मियों के साथ होली के रंगों में एएसपी अभिषेक माहेश्वरी भी रंगे नजर आए.

गानों के धून पर जमकर थिरके एसपी

बलौदाबाजार पुलिस ने आज जमकर होली खेली. जिले की जनता को सुरक्षात्मक होली खिलाने के बाद आज पुलिस लाइन में होली खेली गई. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे सहित अन्य पुलिस अधिकारी-जवान मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक ने शांति पूर्ण होली निपटाने के लिये जवानों व अधिकारियों को बधाई दी.

क्राइम ब्रांच में होली का जश्न

रायपुर क्राइम ब्रांच ऑफिस में पुलिस वालों ने जमकर होली खेली. पुलिस अधिकारी और जवानों के बीच होली का जश्न मनाया गया. सभी एक दूसरे को रंग बिरंगे गुलाल लगाए. इस दौरान एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी, निरीक्षक गिरीश तिवारी, गौरव तिवारी, रोहित मालेकर समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

आईटीबीपी की 29वीं वाहिनी ने के साथ मनाया होली

आईटीबीपी की 29वीं वाहिनी ने सामरिक मुख्यालय कोण्डागांव में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाया. इस अवसर पर आईजी संजीव रैना, राणा युद्धवीर सिंह उप महानिरीक्षक व बेगराज मीना उप सेनानी एवं वाहिनी के जवानों ने होली खेली. जवानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. अधिकारियों ने जवानों को संबोधन में कहा कि होली हमारे देश के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है जो देश के विभिन्न राज्यों में रंग-बिरंगें रंगों में सराबोर होते हुए एक दूसरे को रंग-अबिर व गुलाल लगाते है तथा भाईचारे की भावना व एकता की मिसाल को प्रज्जवलित करता है. इस अवसर पर आईजी संजीव रैना ने सभी जवानों को हाली की बधाई दी गई.