मनोज यादव. छत्तीसगढ़ पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर का ऑडियो सामने आया है. जिसमें वो कथित रूप से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगे सुना जा सकता है. पूरा मामला कोरबा का है.

कोरबा के ग्राम सरगबुंदिया में रहने वाले उत्तरा कुमार टण्डन ने प्रेस वार्ता लेकर आरोप लगाया गया है कि उरगा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आर एल डहरिया द्वारा करीब 2 वर्ष पुराने घटना में रिमांड पर भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा है.

उत्तरा कुमार टण्डन ने बताया कि 2019 में उसकी लडक़ी की शादी थी शादी समारोह में गांव में ही रहने वाले विकाश अग्रवाल आया हुआ था, जो डीजे के धून पर डांस कर रहा था अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. एक साल बाद डांस कर रहे अन्य लोगों से और उनसे बयान दर्ज किया गया. उरगा थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक आर एल डहरिया के द्वारा जांच के नाम 2 लाख मांगा की गई. पैसे नहीं देने पर फंसा देने और जेल भेजे की धमकी दी जा रही थी. जिससे वो और पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी बात कहते एसपी और उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही.

कोरबा सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि इस मामले में उसे जांच अधिकारी बनाया गया हैं, पूरे मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी वर्तमान में एसआई को लाइन अटैच किया गया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी के बाद इस आरोप के बाद एसपी भोजराम पटेल ने पुलिस अधिकारी को लाइन अटैच कर दिया है.

सुने डीलिंग की पूरी बातचीत