CG Political News : नितिन नामदेव, रायपुर. “मैं हिमंता बिस्वा सरमा थोड़ी हूं…” पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान पर राजनीति गर्मा गई है. बघेल ने यह बयान तथाकथित उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा के बीच दिया था. उन्होंने यह कहा था मुझसे उम्मीद किया जा रहा है कि मैं भी भाजपा में चले जाऊं, डरने वाले शरणागत हुए, मैं हेमंत बिस्वा शर्मा थोड़ी हूं. इस पर पलटवार करते हुए सीएम साय ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है. अपराधी अगर किसी अपराध में फसेंगे तो कार्रवाई होगी ही. कानून सभी के लिए बराबर है.

इस भी पढ़ें : बड़ी खबर : भूपेश बघेल ने कहा- मुझसे उम्मीद कर हैं कि मैं भाजपा में चले जाऊं, लेकिन मैं हिमंता बिस्व सरमा थोड़ी हूं

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बिलासपुर जिले के कोटा में विश्व आदिवासी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने को लेकर बड़ा बयान दिया था.
CG Political News : क्या बोला था भूपेश ने…
पूर्व सीएम भूपेश ने कहा था कि ईडी-सीबीआई को लेकर कहा था कि देश की जनता जान चुकी है, राजनीतिक लाभ लेने के लिए विपक्षी दलों को टारगेट करो, नेता बदनाम हो. मुझसे उम्मीद किया जा रहा है कि मैं भी भाजपा में चले जाऊं, डरने वाले शरणागत हुए, मैं हेमंत बिस्वा शर्मा थोड़ी हूं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें