रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी. आयोग 15 डिप्टी कलेक्टर, 30 डीएसपी समेत 242 पदों पर इस बार भर्ती करने जा रहा है. परीक्षा में एक लाख 9 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे.

पीएसपी की प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 16 जिलों में बनाए गए 268 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में आयोजित होगी. सुबह 10 से 12 बजे तक जनरल स्टडीज और दोपहर 3 से 5 बजे तक एप्टीट्यूट परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले दृष्टिहीन और विकलांग परीक्षार्थियों को सहायक की सुविधा मिलेगी, लेकिन इसके लिए उन्हें मेडिकल बोर्ड का चिकित्सकीय प्रमाण पत्र व सिविल सर्जन का चिकित्सकीय प्रमाण पत्र जिम्मेदार अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा.

पीएसपी प्रारंभिक परीक्षा के लिए रिक्त पदों की संख्या में दो बार संशोधन करना पड़ा है. पहले 199 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसमें संशोधन करते हुए 224 किया गया, इसके बाद फिर पदों की संख्या में परिवर्तन करते हुए 242 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया. इसमें नायाब तहसीलदार के पदों को 14 से 30 किए जाने के अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत और सहायक परियोजना अधिकारी के 19 पदों को जोड़ा गया था.