सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) की ओर से रविवार को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 का आयोजन किया गया है. रायपुर सहित प्रदेश के तमाम केंद्रों में दो पालियों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
सुबह 10 बजे से आयोजित पहली पाली की परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी उमड़े हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के चलते परीक्षाओं का आयोजन कराया गया है, परीक्षा केंद्रों में छात्रों को मास्क लगाने की अनिवार्यता है, केंद्र में छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे तक चलेगी, जिसके बाद दोपहर 3 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी.
इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : कलेक्टर की IFS से तू तू मैं मैं…..रिटायर्ड IFS का एनजीओ…..ब्रांड कान्शियस नेताजी…..हिस्सेदार कौन-कौन?….✍🏻- आशीष तिवारी
आयोग द्वारा इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों के कुल 171 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. प्री परीक्षा में दो कंपलसरी पेपर होंगे और दोनों की ही अवधि दो घंटे की होगी. ये प्रश्न-पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप होगा जिसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस आएंगे. एक सवाल के लिए चार विकल्प मिलेंगे और गलत अंक के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी.
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक